सुनलो-सुनलो प्रभु पुकार, सुनलो-सुनलो प्रभु पुकार
करदो-करदो बेड़ा पार, करदो-करदो बेड़ा पार-
1.तुम ही सबके पालनहारे सबकी बिगड़ी बनाते
हमको भी तेरा आधार, हमको भी तेरा आधार-
2.जीवन-नैय्या तेरे हवाले तुम ही संभालो दाता
तुम ही बन जाना पतवार, तुम ही बन जाना पतवार-
3.घट-घट व्यापी अंतर्यामी तीन लोक के स्वामी
करदो खुशियों की झनकार, करदो खुशियों की झनकार-
4.सुख में कभी न फूलें दुख में तनिक न हम घबराएं
दे दो धीरज का उपहार, दे दो धीरज का उपहार-
5.हमने तो हर नाता भगवन तुझसे ही है जोड़ा चाहें
हम भी तेरा प्यार, चाहें हम भी तेरा प्यार-
(तर्ज़-विनती सुनलो हे भगवान, विनती सुनलो हे भगवान--------------------)
No comments:
Post a Comment